Breaking News

प्रशासकों ने सूरतगढ़ पंचायत समिति पर तालाबंदी का किया प्रयास


श्रीगंंगानगर के सूरतगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत राजपुरा पीपेरन में पट्टा बुक खुर्द-बुर्द करने व ग्रेवल सड़क निर्माण की तत्कालीन वीडीओ से वसूली करने की मांग को क्षेत्र के सरपंच आक्रोशित हो गए। उन्होंने आज सुबह सूरतगढ़ पंचायत के गेट पर तालाबंदी करने का प्रयास किया, मगर यहां पर पहले से मौजूद पुलिस जाब्ते ने उन्हें तालाबंदी नहीं करने दी तो वे पंचायत के मुख्य गेट पर धरना लगाकर बैठ गए। वहीं ग्राम पंचायत राजपुरा पीपेरन के प्रशासक लालचंद लोहरा का अनशन जारी है। अनशन पर बैठे प्रशासक लोहरा ने कहा कि तत्कालीन वीडीओ वेदप्रकाश स्वामी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो सरपंचों का प्रतिनिधिमंडल 5 दिसबंर को मुख्यमंत्री के श्रीगंगानगर आगमन पर उनसे मिलकर प्रकरण से अवगत करवाएगा।

No comments