राजस्थान में जिला अध्यक्षों को मिलेगी ट्रेनिंग, राहुल गांधी देंगे टिप्स
राजस्थान कांग्रेस में संगठनात्मक गतिविधियों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली में हाल ही में संपन्न रैली के बाद अब पार्टी का पूरा फोकस संगठन सृजन अभियान के तहत नियुक्त किए गए जिला अध्यक्षों को मजबूत करने पर है। इसी कड़ी में राजस्थान कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को नए साल में चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जनवरी के पहले हफ्ते दिल्ली में जिला अध्यक्षों के लिए एक दिन का विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में होगा, जहां खुद राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े जिला अध्यक्षों को नेतृत्व, संगठन संचालन और राजनीतिक रणनीति के गुर सिखाएंगे।
जनवरी के पहले हफ्ते दिल्ली में जिला अध्यक्षों के लिए एक दिन का विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में होगा, जहां खुद राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े जिला अध्यक्षों को नेतृत्व, संगठन संचालन और राजनीतिक रणनीति के गुर सिखाएंगे।

No comments