गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन की बढ़ी डेट
राजस्थान सरकार की बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत मिलने वाले गार्गी पुरस्कार को लेकर छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है. आवेदन की धीमी गति को देखते हुए सरकार ने इसकी अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब पात्र छात्राएं 30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित थी, लेकिन बड़ी संख्या में छात्राओं के पंजीकरण से वंचित रहने की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया.
बसंत पंचमी के अवसर पर इस योजना के तहत राज्यभर में 3.83 लाख छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
बसंत पंचमी के अवसर पर इस योजना के तहत राज्यभर में 3.83 लाख छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

No comments