राजस्थान से मुंबई के लिए नई स्पेशल ट्रेन, तीन राज्यों से होकर गुजरेगी
यात्रियो की सुविधा को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा राजस्थान में भगत की कोठी से महाराष्ट्र के मुम्बई सेंट्रल स्टेशन के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जो हर बुधवार को मुंबई सेंट्रल से रवाना होकर गुरुवार शाम को भगत की कोठी पहुंच रही है। वहीं वापसी में यह ट्रेन शुक्रवार को भगत की कोठी से चलकर शनिवार सुबह मुंबई सेंट्रल पहुंचती है।
यह ट्रेन तीन राज्यों राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगी। इस दौरान यह राजस्थान में आबूरोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, लूनी और भगत की कोठी स्टेशनों पर रुकेगी।
यह ट्रेन तीन राज्यों राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगी। इस दौरान यह राजस्थान में आबूरोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, लूनी और भगत की कोठी स्टेशनों पर रुकेगी।

No comments