पंक्चर की दुकान से सोना व नगदी चोरी
श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी की करणपुर रोड़ पर स्थित टायर पंक्चर की दुकान से सोने के जेवरात व नगदी चोरी हो गई। पुरानी आबादी पुलिस ने दुकानदार की रिपोर्ट पर एक युवक के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार वार्ड नंबर 17 करणपुर रोड निवासी सन्नी सोनी पुत्र उमेश कुमार ने रिपोर्ट दी कि वह अपने घर के बाहर पंक्चर की दुकान करता है। मेरे परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे, इसी दौरान दुकान के गल्ले में रखी सोने की चेन, हार, कानों के झुमके, दो अंगूठियां, माथे का टीका, नाक की नथ तथा कुछ नकदी चोरी हो गई।

No comments