सरकारी खाला क्षतिग्रस्त करने पर एथेनॉल फैक्ट्री पर मुकदमा दर्ज
हनुमानगढ़ जिले में टिब्बी पुलिस ने राठीखेड़ा माइनर के खाले को क्षतिग्रस्त करने पर एथेनॉल फैक्ट्री पर राजकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार नार्थ घघर कैनाल जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता सुमित माहर ने रिपोर्ट दी कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर राठीखेड़ा माइनर का निरीक्षण किया गया। माइनर के साथ ही खाला बना हुआ है। कुछ समय से काश्तकारों द्वारा सिंचाई के लिए इस खाले से पानी नहीं लिया जा रहा है। खाला जर्जर अवस्था में है।

No comments