Breaking News

सरकारी खाला क्षतिग्रस्त करने पर एथेनॉल फैक्ट्री पर मुकदमा दर्ज


हनुमानगढ़ जिले में टिब्बी पुलिस ने राठीखेड़ा माइनर के खाले को क्षतिग्रस्त करने पर एथेनॉल फैक्ट्री पर राजकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार नार्थ घघर कैनाल जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता सुमित माहर ने रिपोर्ट दी कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर राठीखेड़ा माइनर का निरीक्षण किया गया। माइनर के साथ ही खाला बना हुआ है। कुछ समय से काश्तकारों द्वारा सिंचाई के लिए इस खाले से पानी नहीं लिया जा रहा है। खाला जर्जर अवस्था में है। 

No comments