Breaking News

रतनगढ़ की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग:शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, लाखों का नुकसान

चूरू में रतनगढ़ के रीको क्षेत्र स्थित एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर दमकलें मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यह एक महीने के भीतर रीको क्षेत्र में आग लगने की दूसरी घटना है।
पुलिस ने बताया कि रीको स्थित माकड़ आर्ट हैंडीक्राफ्ट एंड फर्नीचर में देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। फैक्ट्री बंद होने और कोई कर्मचारी मौजूद नहीं होने के कारण आग तेजी से फैल गई और इसने विकराल रूप ले लिया।

No comments