Breaking News

अजमेर में बिजली लाइन का तार टूटकर घरों पर गिरा :ग्रामीणों ने जताया विरोध

अजमेर के खाजपुरा गांव में आज शनिवार सुबह 11 केवी बिजली लाइन का तार टूट कर घरों के ऊपर गिर गया। इसका एक सीसीटीवी भी सामने आया है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे की है।
बिजली तार टूटने पर ग्रामीणों ने रोष जताया है। ग्रामीणों का आरोप है कि घरों से बिजली लाइन हटाने के लिए कितनी ही बार शिकायत कर दी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। घटना के बाद टाटा पावर की टीम मौके पर पहुंची और लाइन ठीक करने के काम में जुट गई।

No comments