Breaking News

अढाई दिन का झोपड़ा से दरगाह तक चला बुलडोजर

अजमेर में लगने वाले उर्स मेले को देखते हुए नगर निगम और प्रशासन ने आज शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू की. निगम ने अढाई दिन का झोपड़ा से दरगाह तक मुख्य सड़क पर सालों से चल रहे अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान तीन जेसीबी, छह ट्रैक्टर, 12 से ज़्यादा मजदूरों और भारी उपकरणों की मदद से दुकानों और ठेलों को हटाया गया.
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रहा. अलग-अलग जगहों पर 100 से ज़्यादा पुलिसकर्मी तैनात थे, जबकि कुल करीब 150 पुलिसकर्मी और अधिकारी सड़क पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए थे. 

No comments