Breaking News

श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट ने बढ़ाई चिंता, वैष्णो देवी में सूना पड़ा मार्ग

दिल्ली में पिछले महीने हुए धमाके का असर अभी भी मां वैष्णो देवी की यात्रा पर साफ दिखाई दे रहा है। श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है। कुछ समय पहले तक जहां रोजाना 11,000 से 15,000 भक्त कटरा पहुंचते थे, वहीं अब यह संख्या घटकर लगभग 9,000 से 11,000 के बीच रह गई है। 
यात्रियों की कमी के कारण कटरा का बाजार इन दिनों काफी सुस्त दिखाई दे रहा है। दुकानदार और स्थानीय व्यापारी बढ़ती भीड़ का इंतजार कर रहे हैं। जानकारों का अनुमान है कि दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में नववर्ष के आगमन से पहले यात्रियों की संख्या में अच्छी-खासी वृद्धि देखने को मिल सकती है। 

No comments