Breaking News

टोंक के अलीगढ़ बाईपास पर बस-ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर,50से अधिक यात्री थे सवार| SBT News|RajasthanNews


About This Video: 🚨 टोंक-सवाई माधोपुर रोड पर बड़ा हादसा! बुधवार सुबह घने कोहरे के बीच स्लीपर बस और ट्रेलर में आमने-सामने की टक्कर हो गई 😨 हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 💥 गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। लेकिन दोनों ड्राइवर, एक कंडक्टर और एक यात्री समेत कुल 4 लोग घायल हुए हैं। सभी को तुरंत टोंक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू कराया। कोहरे के कारण ये हादसा बताया जा रहा है — सर्दियों की शुरुआत के साथ कोहरे का खतरा फिर बढ़ गया है। 📢 ऐसी ही अपडेटेड स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहें SBT News के साथ। 👍 Like करें, 💬 Comment करें, 🔁 Share करें, और 🔔 Subscribe करें ताकि हर बड़ी खबर सबसे पहले आप तक पहुंचे। #TonkNews #RajasthanNews #RoadAccident #SleeperBusAccident #TrailerCollision #FogAlert #SawaiMadhopur #WinterAccident #SBTNews #TonkRoad

No comments