Breaking News

पट्टे जारी करने के लिए न्यास सचिव से मिले


श्रीगंगानगर में वार्ड 27 में कृषि भूमि पर बीस साल पहले बसी विष्णु कालोनी, चमडिय़ा पट्टी प्रथम और गणेश विहार के स्थानीय लोग पूर्व पार्षद सुरेन्द्र स्वामी एडवोकेट के नेतृत्व में नगर विकास न्यास के सचिव अशोक असीजा से मिलकर अपनी अपनी कालोनियों के ले आउट प्लान स्वीकृत कर पट्टे जारी करने की मांग रखी। 
पूर्व पार्षद स्वामी ने बताया कि वार्ड 27 में आज से करीब 20 साल पहले विष्णु कॉलोनी चक 3 ए छोटी मुरब्बा नंबर 24 किला नंबर 10-25,चमडिय़ा पट्टी,गणेश विहार और वास्तुदेव नगर गली नंबर पांच में आबादी बसनी शुरू हुई थी। 
प्रदेश में वर्तमान में शहर चलो अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में उक्त कृषि भूमि का नगर विकास न्यास सुमोटो से ले आउट प्लान स्वीकृत करके पट्टे जारी करें। नगर विकास न्यास के सचिव ने शीघ्र ही कार्रवाई का आश्वासन दिया।

No comments