पुलिस कर्मियों ने अंहिसा एवं शांति के लिए प्रतिज्ञा ली
श्रीगंगानगर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर पुलिस कर्मियों को अंहिसा एवं शांति के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गई। सीआई राजेश सिहाग ने पुलिस कर्मियों को सामंजस्य, सद्भावना, पे्रम अंहिसा, शांति बढ़ाने के लिए कार्य करने, सम्पूर्ण मानव जाति का देश, जाति, धर्म व धर्मावलम्बी, भाषा, लिंग भेद के बिना सम्मान करने, किसी भी परिस्थिति में हिंसा एवं असहिष्णुता को बढ़ावा नहीं देने, सैदव बिना किसी भय एवं पूर्वागृह के सत्य एवं न्याय का समर्थन करने की शपथ दिलाई।
No comments