हॉस्पीटल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
श्रीगंगानगर में ब्लॉक एरिया में दुर्गा मंदिर मार्केट के निकट स्थित गोविंदम हॉस्पीटल में पिछले दिनों प्रसव के बाद एक विवाहिता की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। प्रशासनिक जांच पड़ताल के दौरान खुलासा हुआ कि हॉस्पीटल संचालक हरमोद गोदारा ने खुद को प्रशिक्षित डॉक्टर बता कर लोगों को गुमराह किया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
गौरतलब है कि हॉस्पीटल में प्रसव के बाद एक विवाहिता की मौत हो गई थी। परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए हॉस्पीटल संचालकों व स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी।

No comments