Breaking News

भजन गायक कन्हैया मित्तल ने फिर कही बड़ी बात| SBT News | Rajasthan News


About This Video: भजन गायक कन्हैया मित्तल एक बार फिर सुर्खियों में! 🎤 राजनीति में कदम रखने की इच्छा जता चुके कन्हैया मित्तल ने कहा कि अगर सोनिया गांधी और राहुल गांधी राम मंदिर जाते हैं, तो वे कांग्रेस में शामिल होने को तैयार हैं। कन्हैया मित्तल का कहना है कि राम सभी के हैं और राम मंदिर सभी के लिए है। उन्होंने कांग्रेस से सवाल उठाया कि अगर बीजेपी राम के नाम की राजनीति करती है, तो क्या कांग्रेस राम के पास जाकर राजनीति नहीं कर सकती। वीडियो को लाइक करें 👍, शेयर करें 🔄, हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें 🔔 और बेल आइकॉन दबाएं ताकि आपको हर अपडेट तुरंत मिले! #KanhaiyaMittal #RamMandir #CongressPolitics #RahulGandhi #SoniaGandhi #RajasthanNews #BreakingNews #PoliticalUpdate

No comments