जयपुर में नए आपराधिक कानूनों पर भव्य प्रदर्शनी का अमित शाह करेंगे उद्घाटन| SBT News | Rajasthan News
About This Video: जयपुर में शुरू होने जा रहा है नए आपराधिक कानूनों पर भव्य प्रदर्शनी का आयोजन! ⚖️ 13 से 18 अक्टूबर तक जेईसीसी सीतापुरा में लगने वाली इस प्रदर्शनी का शुभारंभ सोमवार सुबह 11:30 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा, हाईकोर्ट जस्टिस संजीव शर्मा और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। “दंड नहीं, न्याय” की अवधारणा पर आधारित यह प्रदर्शनी आमजन को नए कानूनों की जानकारी देगी, जिसमें वीडियो, लाइव डेमो और लघु फिल्में रहेंगे मुख्य आकर्षण। देखिए पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में 👇 अगर आपको ये खबर पसंद आए तो Like करें, Share करें, Channel को Subscribe करें 🔔 और SBT News के साथ जुड़े रहें — राजस्थान की हर बड़ी और एक्सक्लूसिव खबर सबसे पहले पाने के लिए! #JaipurNews #RajasthanNews #AmitShah #NewCriminalLaws #JECCSitapura #JusticeForAll #SBTNews #BreakingNews #LawExhibition #LatestUpdate
No comments