Breaking News

भालू का आतंक: कुंभलगढ़ के गवार पंचायत में ग्रामीणों में दहशत

राजसमंद के केलवाड़ा-दुर्ग मार्ग पर स्थित गवार ग्राम पंचायत के बीड़ की भागल क्षेत्र में इन दिनों एक जंगली भालू ने ग्रामीणों की नींद हराम कर दी है। पिछले करीब दो सप्ताह से यह भालू गांव के आसपास घूमता हुआ देखा जा रहा है और कई बार तो बस्ती में घुसकर मंदिरों में तोडफ़ोड़ कर चुका है। भालू की हरकतों से गांव में भय और असुरक्षा का माहौल गहराता जा रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार, जैसे ही शाम ढलती है, यह भालू गांव की तरफ आ जाता है।

No comments