Breaking News

सीबीआई और दिल्ली पुलिस अधिकारी बनकर रिटायर्ड बुजुर्ग से 1.08 करोड़ की ठगी

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां विले पार्ले के 82 वर्षीय एक रिटायर्ड व्यक्ति से सीबीआई और दिल्ली पुलिस का अधिकारी बनकर ठगों ने 1.08 करोड़ रुपए की ठगी कर ली। मुंबई साइबर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 
इसके बाद, पीडि़त को खुद को दिल्ली पुलिस की सब-इंस्पेक्टर 'खुशी शर्माÓ और सीबीआई अधिकारी 'हेमराज कोहलीÓ बताने वाले लोगों के कॉल आए। उन्होंने बख्शी को आने वाले गिरफ्तारी वारंट की धमकी दी और 'क्लियरेंस सर्टिफिकेटÓ जारी करने के नाम पर उनके बैंक अकाउंट की डिटेल्स मांगीं।

No comments