जैसलमेर में कल से 5 नई फ्लाइट, 4 महानगर जुड़ेंगे
स्वर्णनगरी जैसलमेर के पर्यटन उद्योग के लिए कल, 26 अक्टूबर, का दिन एक अभूतपूर्व विस्तार लेकर आ रहा है। देश की दो प्रमुख एयरलाइंस—एयर इंडिया और इंडिगो—एक साथ पांच नई उड़ानों का संचालन शुरू कर रही हैं। इसके साथ ही, जैसलमेर अब सीधे चार प्रमुख शहरों—दिल्ली, मुंबई, जयपुर और बेंगलुरु—से जुड़ जाएगा।
गौरतलब है कि इंडिगो की दिल्ली के लिए 1 अक्टूबर से जारी एक मौजूदा उड़ान को मिलाकर, कल से जैसलमेर के पास देश के प्रमुख शहरों के लिए कुल छह दैनिक उड़ानें उपलब्ध होंगी।
गौरतलब है कि इंडिगो की दिल्ली के लिए 1 अक्टूबर से जारी एक मौजूदा उड़ान को मिलाकर, कल से जैसलमेर के पास देश के प्रमुख शहरों के लिए कुल छह दैनिक उड़ानें उपलब्ध होंगी।

No comments