जयपुर जंक्शन पर भीड़ को देखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट बंद
जयपुर में दीपावली और छठ पर्व के बीच लंबी दूरी की यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने जयपुर जंक्शन पर खास तैयारियां शुरू कर दी हैं। दीपावली 20 अक्टूबर को और पूर्वांचल का प्रमुख पर्व छठ 27 और 28 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इन दोनों त्यौहारों के बीच बड़ी संख्या में लोग बिहार, यूपी और बंगाल की ओर यात्रा करेंगे। यात्रियों की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए स्टेशन पर एंट्री, एग्जिट और प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के रास्तों में बदलाव किया गया है।
वहीं स्टेशन पर बढ़ती भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जयपुर और गांधीनगर स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट से एंट्री बंद कर दी गई है।
वहीं स्टेशन पर बढ़ती भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जयपुर और गांधीनगर स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट से एंट्री बंद कर दी गई है।

No comments