जयपुर में लाखों के गहने-कैश लेकर भागी दुल्हन
जयपुर में लाखों रुपए कीमत के गहने-कैश लेकर एक दुल्हन भाग निकली। शादी के बाद करीब एक महीने तक नई नवेली दुल्हन ससुराल में रही। झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर लुटेरी दुल्हन ने 5 लाख रुपए की मांग रखी। भांकरोटा थाने में पीडि़त दूल्हे ने लुटेरी दुल्हन व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया- भांकरोटा के रहने वाले 36 साल के युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसके भाई के पड़ोस में रहने वाले दंपती ने धर्म की बहन बताकर शादी की बात की थी।
पुलिस ने बताया- भांकरोटा के रहने वाले 36 साल के युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसके भाई के पड़ोस में रहने वाले दंपती ने धर्म की बहन बताकर शादी की बात की थी।

No comments