गुरुद्वारा सत करतार साहिब में विशेष कीर्तन दरबार सजाया
श्रीगंगानगर के पदमपुर रोड स्थित गांव 11 जी हरनिया स्थित मीरी-पीरी के मालिक छठी पातशाही गुरु हरगोबिंद साहिब जी की स्मृति से जुड़े गुरुद्वारा सत करतार साहिब में बुधवार सुबह अमावस्या के उपलक्ष्य में विशेष कीर्तन दरबार सजाया गया। इस अवसर पर हुजूरी रागी जत्था भाई अमर सिंह नगीना श्रीगंगानगर वाले ने शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया। समागम के उपरांत गुरुद्वारा परिसर में गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।
मुख्य सेवादार बाबा गुरसाहब सिंह हैप्पी ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में प्रत्येक अमावस्या पर नियमित रूप से कीर्तन दीवान सजाया जाता है।

No comments