तीर्थ यात्रियों से भरी बेकाबू बस पलटी, एक की मौत; कई घायल
उतरप्रदेश में पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र में हरिद्वार नेशनल हाईवे पर तीर्थ यात्रियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिसमें एक 20 वर्षीय युवती दुर्गा की मौत हो गई. जबकि, करीब 20 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, इस बस में 55 से 60 तीर्थ यात्री सवार थे.
यह बस बरेली से तीर्थ यात्रियों को लेकर गई थी और नानकमत्ता होकर बरेली जा रही थी. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी जहानाबाद पहुंचाया. जिसमें सात लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
यह बस बरेली से तीर्थ यात्रियों को लेकर गई थी और नानकमत्ता होकर बरेली जा रही थी. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी जहानाबाद पहुंचाया. जिसमें सात लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

No comments