Breaking News

नपा की जमीन पर कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़ के नोहर कस्बे में स्थित नगर पालिका की भूमि पर कब्जा करने के आरोप में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार  नगर पालिका के करणी सिंह ने रिपोर्ट दी कि पंकज डिगवाल, चानणमल, रामलाल डिगवाल, ओम डिगवाल, श्रवण कुमार, पवन कुमार, शवर्धन, राहुल, राकेश सिलोदिया, हरीशंकर, बीरबलराम स्वामी व दस-पन्द्रह अन्य लोगों ने नगर पालिका की जमीन पर कब्जा करके चारदीवारी का निर्माण कर लिया। 

No comments