Breaking News

जयपुर में त्योहार से पहले सोना हुआ महंगा

जयपुर के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी का रुख देखने को मिला. पिछले दिन की स्थिरता के बाद, आज दोनों कीमती धातुओं के दाम बढ़ गए हैं, जिससे बाजार में हल्की हलचल है.
शुद्ध 24 कैरेट सोने की कीमतों में आज प्रति 10 ग्राम पर +0.47 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. आज शुद्ध सोने का भाव 1,28,503 प्रति 10 ग्राम रहा, जो कल के भाव 1,27,898 से अधिक है.
सोने की तरह, चांदी के बाजार में भी आज तेजी आई है. चांदी की कीमतों में +0.39 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो औद्योगिक मांग की मजबूती को दिखाती है.

No comments