Breaking News

छठ के सूरज को ढक सकता है तूफान 'मोंथाÓ

इस साल छठ पर्व के दौरान मौसम करवट लेने वाला है। बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव अब धीरे-धीरे खतरनाक रूप ले रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यह सिस्टम अगले कुछ दिनों में चक्रवाती तूफान 'मोंथाÓ में तब्दील हो सकता है। इसका सीधा असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में देखने को मिलेगा, जहां 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश की संभावना है।
छठ पर्व के मौके पर जब लाखों श्रद्धालु सूर्य उपासना की तैयारी में जुटे हैं, तभी 'मोंथाÓ की आशंका ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश और तेज हवाएं त्योहार की तैयारियों को प्रभावित कर सकती हैं, इसलिए लोगों को सुरक्षा और सावधानी को प्राथमिकता देनी चाहिए।

No comments