Breaking News

पहाड़ी पर सूखी घास में लगी आग, 700 मीटर फैली

बालोतरा जिले के मायलावास सर्किल स्थित रीको एरिया के पीछे पहाड़ पर सूखी घास में अचानक आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। आग देखते ही देखते पूरी पहाड़ी व तलहटी में सूखी घास में फैल गई। सूचना मिलने पर मायलावास सरपंच, सिवाना थाने के एसआई, मोकलसर चौकी से पुलिस पहुंची। लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। दो घंटे बाद फायर बिग्रेड भी पहुंची। लेकिन पहाड़ पर आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करन पड़ी। आधी रात को आग कंट्रोल हो पाई।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 5 जे रीको एरिया के पीछे पहाड़ी पर सूखी घास में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पहाड़ी से आग की लपटें व धुआं के गुब्बारे उठने लगे। आग करीब 7 हजार मीटर तक इलाके फैल गई। 

No comments