जयपुर के बस्सी में 3000 किलो मिलावटी मिल्क केक नष्ट
शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए बस्सी में 3000 किलो मिलावटी मिल्क केक नष्ट किया। जैन वाटिका स्थित श्री श्याम फूड प्रोडक्ट्स पर छापा मारा. टीम ने मौके पर मिल्क केक के सैंपल लिए और 2500 किलो रॉ मटीरियल भी जब्त किया। कारखाने में सुजी, सोयाबीन तेल और लिक्विड ग्लूकोज से बन रहा था मिल्क केक. आरोपी विनोद शर्मा दो साल से कर रहा था मिलावटी मिठाई का कारोबार.

No comments