विदेश भेजने का झांसा देकर साढ़े पांच लाख रुपए ठगे
हनुमानगढ़ जिले के भादरा कस्बे में रहने वाले एक व्यक्ति को कनाडा भेजने का झांसा देकर साढ़े पाँच लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर भिरानी निवासी दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार पटवार कॉलोनी, शिवपुराबास भादरा निवासी 35 वर्षीय आशीष चौधरी ने रिपोर्ट दी कि उसकी भिरानी निवासी प्रवीण कुमार पुत्र दरियासिंह और उसके भाई प्रमोद कुमार से पुरानी जान-पहचान थी। दोनों भाई ट्रांसपोर्ट और विदेश भेजने का काम करते थे और अक्सर कनाडा भेजने का प्रलोभन देते थे। 9 जनवरी 2023 को आशीष ने प्रवीण की फर्म श्री ओम माई रोडवेज के खाते में 2 लाख 50 हजार रुपए जमा करवाए, वहीं 10 जनवरी 2023 को 3 लाख रुपए नगद, अपने व पत्नी के पासपोर्ट, आधार कार्ड और फोटोग्राफ भी प्रवीण को दिए।

No comments