Breaking News

नागौर में 6 साल बाद किन्नर महासम्मेलन शुरू

नागौर जिला मुख्यालय पर छह साल बाद एक बार फिर अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन का आयोजन हो रहा है। देशभर से आए किन्नर समाज के गादीपति इस सम्मेलन में सामजिक विषयों और समस्याओं पर चर्चा करेंगे। इस दौरान बंसीवाला मंदिर में सोने का छत्र भी समर्पित करेंगे। 
सम्मेलन से पहले आज समारोह स्थल पर हवन-पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान किन्नर समाज की नागौर गादीपति रागिनी नायक और समाज के अन्य प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की सफलता और जनकल्याण की कामना की। रागिनी नायक ने कहा कि सम्मेलन नागौर की प्रगति और आम जनता की खुशहाली के उद्देश्य से किया जा रहा है।

No comments