Breaking News

मिठाई के डिब्बे के अंदर सूतली और बुलेट बम



मिठाई का डिब्बा खोलते ही अगर आपको सूतली बम, बुलेट बम, अनार, चकरी नजर आए तो हैरत में पड़ जाएंगे। इस दीपावली ऐसा होने वाला है। जयपुर शहर में मिठास और रोशनी के त्योहार पर मिठाइयों को नया लुक और प्रीमियम टच दिया गया है। आतिशबाजी थीम, 24 कैरेट गोल्ड, पटाखों की शेप देते हुए अलग-अलग मिठाइयों को तैयार किया गया है। मिठाई के डिब्बों को भी रंग-बिरंगे रैपर से पैक किया गया है।

No comments