मिठाई का डिब्बा खोलते ही अगर आपको सूतली बम, बुलेट बम, अनार, चकरी नजर आए तो हैरत में पड़ जाएंगे। इस दीपावली ऐसा होने वाला है। जयपुर शहर में मिठास और रोशनी के त्योहार पर मिठाइयों को नया लुक और प्रीमियम टच दिया गया है। आतिशबाजी थीम, 24 कैरेट गोल्ड, पटाखों की शेप देते हुए अलग-अलग मिठाइयों को तैयार किया गया है। मिठाई के डिब्बों को भी रंग-बिरंगे रैपर से पैक किया गया है।
मिठाई के डिब्बे के अंदर सूतली और बुलेट बम
Reviewed by
on
12:05 PM
Rating: 5
No comments