करणपुर मार्ग की सड़क क्षतिग्रस्त वाहन चालक परेशान
श्रीगंगानगर-श्रीकरणपुर मार्ग पर क्षतिग्रस्त सड़क के कारण वहां से आवागमन करने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीकरणपुर मार्ग पर जैड माइनर के साथ रेलवे फाटक के पास स्थित गुरुद्वारा से लेकर सैनिक स्कूल तक सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। जैड माइनर के साथ लगे सफेदे के पेड़ काटने के कारण मिट्टी पूरी सड़क पर फैली हुई है। वन विभाग द्वारा पेड़ काटने के बारे में कोई संज्ञान नहीं लिया गया। सड़क पर मिट्टी फैलने पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे यहां से आने-जाने वाले वाहन चालकों और 10 जैड, 12 जैड सहित आसपास के ग्रामीणों को आवागमन मेें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

No comments