अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत
हनुमानगढ़ जिले के नोहर पुलिस थाना में एक अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही व तेज गति से मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से बाइक चालक की मौत होने का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनिल कुमार पुत्र महावीर प्रसाद शर्मा निवासी वार्ड नं. 10 नगरासरी तहसील नोहर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि नोहर से साहवा रोड रोही आपूवाला पर शाम करीब 7.15 बजे अज्ञात वाहन चालक ने तेज गति व लापरवाही से मेरे भतीजे गोपीराम के मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। गम्भीर चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई।

No comments