बारिश में भीगी राजधानी, भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी
राजस्थान मौसम विभाग ने जयपुर सहित राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद सोमवार सुबह से ही अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बंगाल की खाड़ी से नमी का प्रवाह बढ़ा है, जिसका असर जयपुर, बीकानेर, उदयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में दिख रहा है.
सुबह 4-5 बजे से जयपुर में रुक-रुक कर बौछारें गिर रही हैं, जबकि हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और झुंझुनू जैसे जिलों में तेज गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई है.
सुबह 4-5 बजे से जयपुर में रुक-रुक कर बौछारें गिर रही हैं, जबकि हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और झुंझुनू जैसे जिलों में तेज गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई है.

No comments