पंजाब का युवक पदमपुर में हेरोइन सहित गिरफ्तार
पदमपुर पुलिस ने धानमंडी के निकट गश्त के दौरान पंजाब के एक युवक को हेरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी रामेश्वरलाल ने बताया कि सोनू पुत्र देवीलाल छजगरिया निवासी गली नम्बर 5, बुढ्ढा गुजर रोड़, फ्लॉवर स्कूल मुक्तसर सिटी पंजाब को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 20.56 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच घमूड़वाली पुलिस थाना प्रभारी रघुवीर सिंह को सौंपी गई है।
No comments