उप शासन सचिव पर हमला करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में कार्मिक विभाग के एक उप शासन सचिव और उनके परिजनों पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गुरुवार को बताया कि घटना 21 अक्टूबर की है। कार्मिक विभाग में उप शासन सचिव ने पुलिस में शिकायत दर्ज किया कि वह अपनी रिश्तेदारी में मिलकर वापस आ रहे थे। करीरिया गांव के पास तीन मोटरसाइकिलों पर 10-12 लोगों ने अपनी मोटर साइकिलें उनकी गाडी के आगे लगाकर उन्हें रोक लिया। उनके गाड़ी से बाहर निकलते ही उन युवकों ने उन्हें लात-घूंसों और सरियों से हमला कर दिया। उनकी पत्नी को लातें मारी गईं। आरोपियों ने उनकी सोने की चेन, पर्स और गाड़ी में रखे 39 हजार रुपये की नकदी भी लूट ली।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गुरुवार को बताया कि घटना 21 अक्टूबर की है। कार्मिक विभाग में उप शासन सचिव ने पुलिस में शिकायत दर्ज किया कि वह अपनी रिश्तेदारी में मिलकर वापस आ रहे थे। करीरिया गांव के पास तीन मोटरसाइकिलों पर 10-12 लोगों ने अपनी मोटर साइकिलें उनकी गाडी के आगे लगाकर उन्हें रोक लिया। उनके गाड़ी से बाहर निकलते ही उन युवकों ने उन्हें लात-घूंसों और सरियों से हमला कर दिया। उनकी पत्नी को लातें मारी गईं। आरोपियों ने उनकी सोने की चेन, पर्स और गाड़ी में रखे 39 हजार रुपये की नकदी भी लूट ली।

No comments