Breaking News

कोटा में दो-दिन में 30 से ज्यादा जगह लगी आग

दीवाली के दूसरे दिन मंगलवार को भी दीपोत्सव मनाया गया। कोटा शहर में मंगलवार रात को भी जमकर आतिशबाजी की गई। शाम से आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ जो रात 12 बजे तक चलता रहा। इस दौरान आग की कई घटनाएं भी हुई।
सोमवार को डेढ़ दर्जन स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई थी। मंगलवार रात को भी देर रात तक दमकलें आग को बुझाने के लिए दौड़ती रही। 
गनीमत यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि दोपहर बाद से ही आग की सूचनाएं मिलना शुरू हो गया था जो कि झाडिय़ों में और खाली प्लाटों में थी। 

No comments