श्रीगंगानगर में दुकान से कैश-चांदी के सिक्के चोरी
श्रीगंगानगर में सुखाडिय़ा शॉपिंग सेंटर पर स्थित एक आर्ट सर्विस की दुकान में चोरी करने का मामला सामने आया है। नकाबपोश चोर दुकान के ताले तोड़कर दुकान में घुसा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें एक चोर चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है। घटना जवाहरनगर थाना क्षेत्र की है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में दुकान मालिक श्यामलाल ने बताया- श्रीगंगानगर के सुखाडिया शॉपिंग सेंटर 4/129 में उसकी नटराज आर्ट सर्विस के नाम से दुकान है। जहां पर वॉल आर्ट, सीएनसी, राउटर कटिंग व लेजर का काम किया जाता है। सुबह 4 बजे एक चोर ने सूनी दुकान में धावा बोल दिया।
पुलिस को दी रिपोर्ट में दुकान मालिक श्यामलाल ने बताया- श्रीगंगानगर के सुखाडिया शॉपिंग सेंटर 4/129 में उसकी नटराज आर्ट सर्विस के नाम से दुकान है। जहां पर वॉल आर्ट, सीएनसी, राउटर कटिंग व लेजर का काम किया जाता है। सुबह 4 बजे एक चोर ने सूनी दुकान में धावा बोल दिया।

No comments