क्षतिग्रस्त सड़क बनी परेशानी का सबब
श्रीगंगानगर के रामनगर पुरानी आबादी सब्जी से ताराचन्द वाटिका की ओर जाने वाली मुख्य सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है।
इस संकरी रोड पर जगह-जगह गड्ढे होने से आवागमन करने वाले राहगीरों, दुपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। साथ इस रोड के दुकानदारों को प्रतिदिन गड्ढों में जमा धूल-मिट्टी उडऩे तथा दिनभर यातायात व्यवस्था बाधित से भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।
इस रोड के व्यवसायी धर्मपाल पचार एवं सन्नी छाबड़ा ने बताया कि इस मार्केट के दुकानदारों द्वारा कई बार धरना-प्रदर्शन किया गया।

No comments