Breaking News

सरकारी योजनाओं में फर्जी लाभार्थी बनाकर करोड़ों का घोटाला:21 बैंकों में 11 हजार अकाउंट फ्रीज करने की तैयारी

झालावाड़ जिले में सामने आए बहुचर्चित साइबर फ्रॉड मामले की जांच अब बड़े स्तर पर पहुंच गई है। पुलिस जांच में करीब 11 हजार संदिग्ध बैंक खाते सामने आए हैं, जिनका उपयोग करोड़ों रुपए के अवैध लेनदेन के लिए किया गया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन खातों की गहन जांच से घोटाले की कई और परतें खुलने की संभावना है।
अब तक पुलिस 30 आरोपियों को चिह्नित कर चुकी है, लेकिन जांच एजेंसियों को शक है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस ने 21 बैंकों के मुख्यालयों को पत्र भेजकर इन संदिग्ध खातों को तुरंत फ्रीज करने के निर्देश दिए हैं।

No comments