Breaking News

रूस से तेल नहीं खरीदेगा भारत. - ट्रंप के बयान पर आया मोदी सरकार का जवाब

भारत ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उन बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वो रूस से तेल खरीद बंद कर देंगे. भारत ने कहा कि उसके ऊर्जा स्रोतों का चयन देश के राष्ट्रीय हित और भारतीय उपभोक्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जाता है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत तेल और गैस का एक बड़ा आयातक है. हमारी प्राथमिकता हमेशा यह रही है कि भारतीय उपभोक्ताओं को सस्ती और सुरक्षित ऊर्जा मिलती रहे.

No comments