Breaking News

बीसलपुर बांध के गेट एक-दो दिन में हो सकते बंद

बीसलपुर बांध में पानी की आवक काफी कम होने से अब बांध का एक मात्र खोल रखा गेट भी बंद होने के कगार पर पहुंच गया है। बांध के गेट नंबर 11 को महज 5 सेंटीमीटर खोलकर 89वें दिन सोमवार को भी प्रति सेकंड 300 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
अब लगातार पानी की निकासी कम होने से बांध के एक मात्र खोल रखे गेट को कभी भी बंद किया जा सकता है। संभवत आज या कल यह गेट बंद हो सकता है। हालांकि इस साल अब तक सबसे ज्यादा दिन बांध के गेट खोलने का रिकॉर्ड बन चुका है। 

No comments