Breaking News

उदयपुर में अब एआई देगा ट्रैफिक

उदयपुर में फतहपुरा चौराहे पर अब एआई ट्रैफिक सिग्नल देगा। जिस लाइन में वाहन ज्यादा होंगे, वहां ग्रीन सिग्नल होगा। आज से यहां पर एआई ट्रैफिक सिस्टम मैनेजमेंट ट्रायल होगा। कुछ दिन इसके जरिए ही सिस्टम काम करेगा।
फतहपुरा चौराहा के चारों लेन के सामने शुक्रवार शाम को एक-एक कैमरे लगाए गए,जो उस लेन में शुरू से लेकर आखिरी तक खड़े वाहनों तक पहुंच बनाते है। एक तरह से  एआई लैस ये कैमरे उस लेन में कितने वाहन है, ये गिन लेंगे और उसी के आधार पर चौराहा के सिग्नल चलेंगे।

No comments