Breaking News

हिमाचल पुलिस ने ऑनलाइन ठगी मामले में राजस्थान से तीन आरोपी दबोचे

ऑनलाइन ठगी के मामले में साइबर पुलिस थाना धर्मशाला उत्तरी क्षेत्र की टीम ने राजस्थान से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से 7,63,000 रुपये भी बरामद किए हैं। आरोपितों की पहचान रघु प्रताप सिंह चौधरी निवासी हरजी भवन, हाई कोर्ट कालोनी, रातानाडा, जोधपुर, धर्म राम निवासी रजनी पुनिया, भीयासर, जोधपुर व राकेश निवासी थाटा नगर, श्री जम्मेश्वर नगर, दिला फलैदी राजस्थान के रूप में हुई है।
साइबर सेल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया कि साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में वर्ष 2023 में 32 लाख रुपये की टेलीग्राफ धोखाधड़ी, 2024 में 46 लाख रुपये की डिजिटल एरेस्ट व 29 अगस्त, 2023 को 24 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी पर मामले दर्ज किए थे।

No comments