Breaking News

अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे लोग, नारेबाजी के बीच पुलिस ने परिजनों को खदेड़ा

जयपुर में एसएमएस हादसे में मरने वालों की संख्या आठ हो गई है।  हादसे में मृतकों के परिजनों का आरोप है कि उनके घरों पर पुलिस भेजी जा रही है और उन्हें दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी बीच अस्पताल परिसर में धरना देकर नारेबाजी कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया। 
हादसे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री अब तक सो रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि ये सरकार किसी काम की नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री निजी कंपनियों को क्लीन चीट देने में लगे हैं। 

No comments