जयपुर में 106 बीघा में बसाई जा रही थी 6 अवैध कॉलोनी
जयपुर में जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने जयपुर शहर सहित आसपास के इलाकों में छह अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। ये कॉलोनियां कुल 106 बीघा भूमि में विकसित की जा रही थीं।
कानोता के ग्राम सिंदोली में 70 बीघा कृषि भूमि पर वैशाली नगर, नमन ग्रुप और राधा गोविंद नगर के नाम से कॉलोनियां बनाई जा रही थीं। इसके अलावा हिंगोनिया गोशाला की भूमि पर अतिक्रमण कर मिट्टी डालकर कॉलोनी में जाने का रास्ता भी बनाया गया था। कार्रवाई के दौरान सभी निर्माण ध्वस्त कर दिए गए और गोशाला की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।
कानोता के ग्राम सिंदोली में 70 बीघा कृषि भूमि पर वैशाली नगर, नमन ग्रुप और राधा गोविंद नगर के नाम से कॉलोनियां बनाई जा रही थीं। इसके अलावा हिंगोनिया गोशाला की भूमि पर अतिक्रमण कर मिट्टी डालकर कॉलोनी में जाने का रास्ता भी बनाया गया था। कार्रवाई के दौरान सभी निर्माण ध्वस्त कर दिए गए और गोशाला की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।

No comments