स्मार्ट-मीटर लगाने गए कार्मिकों ने महिलाओं से की अभद्रता
जालोर में शहर के रामदेव कॉलोनी में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए गए डिस्कॉम के कार्मिकों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान लोगों ने कार्मिकों से बिना मकान मालिक को पूछे पुराना मीटर तोड़ कर नया लगाने का आदेश मांगने पर नहीं दिया तो लोगों ने डिस्कॉम के एक्सईएन समेत सभी कार्मिकों की घेराबंदी कर विरोध किया। जिस पर कार्मिकों को पुलिस बुलानी पड़ी।
पुलिस की समझाइश पर मामला शांत हुआ। स्मार्ट मीटर लगाने का कोई आदेश नहीं देने व महिला के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस की समझाइश पर मामला शांत हुआ। स्मार्ट मीटर लगाने का कोई आदेश नहीं देने व महिला के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।

No comments