Breaking News

भिवाड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

राजस्थान के औद्योगिक शहर भिवाड़ी में आज मंगलवार सुबह तब अफरातफरी मच गई जब लाइटर बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग भड़क उठी। इस आग ने देखते ही देखते पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन कंपनी का करोड़ों रुपये का माल राख में तब्दील हो गया।
यह घटना चौपानकी-पथरेड़ी क्षेत्र स्थित डाइका स्मार्ट सॉल्यूशंस फैक्ट्री की है, जो लाइटर निर्माण का कार्य करती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह लगभग 6 बजे अचानक आग की लपटें उठने लगीं, जो कुछ ही मिनटों में बेकाबू हो गईं। आसपास के इलाके में घना काला धुआं फैल गया, जो कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया।

No comments