जमीनी विवाद को लेकर हमला
श्रीगंगानगर जिले के राजियासर पुलिस थाना क्षेत्र में चक 5 डीडब्ल्यूएम बीरमाना में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के शिकार 42 वर्षीय इन्द्राज कुम्हार निवासी 5 डीडब्ल्यूएम बीरमाना ने मामला दर्ज करवाया है।
पीडि़त इन्द्राज ने रिपोर्ट में बताया कि उसने महावीर पुत्र गोकलराम कुम्हार से 6 बीघा जमीन एक वर्ष के लिए ठेके पर ली थी। इस संबंध में स्टाम्प पर लिखापढ़ी भी की गई थी। शुक्रवार सुबह करीब 6.30 बजे जब वह ठेके की जमीन पर ग्वार की फसल काट रहा था, तभी बाबूलाल पुत्र गोकलराम, जुगलकिशोर पुत्र बाबूलाल, बादु देवी पत्नी बाबूलाल और रमेश पुत्र कालूराम सभी एक राय होकर मौके पर पहुंचे और इन्द्राज पर लोहे की रॉड व मोटरसाइकिल की चेन से हमला कर दिया।

No comments