Breaking News

गाड़ी रूकवाई:रास्ते में ड्राइवर से मारपीट कर रुपए छीने

सीकर के खाटूश्यामजी सदर थाना इलाके में चार बदमाशों ने लिफ्ट लेने के बहाने गाड़ी को रुकवाया। गाड़ी में बैठने के बाद इन बदमाशों ने ड्राइवर के साथ मारपीट करना शुरू किया। मारपीट करने के बाद इन्होंने ड्राइवर को गाड़ी से नीचे उतारा और उसकी शर्ट की जेब से 6700 रुपए लेकर फरार हो गए। अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
इन चारों लोगों ने कहा कि उन्हें लामियां गांव जाना है। ड्राइवर नेमीचंद को भी सीतारामपुरा गांव में किसी कार्यक्रम में जाना था। इसलिए उसने चारों को गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में बैठने के बाद इन चारों लोगों ने नेमीचंद के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।

No comments